भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान के तहत लोगों को किया जागरुक
अल्मोड़ा। जिलेभर में पुलिस का अपरेशन मुक्ति अभियान जारी है। भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान के तहत पुलिस ने जिला मुख्यालय में लोगों को जागरुक कर रही है। गुरुवार को पुलिस की अपरेशन मुक्ति टीम ने मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। लोगों को बच्चों से बाल श्रम न करवाने, भिक्षा न देने आदि के लिए जागरूक किया। टीम ने कहा कि अगर किसी को भी कहीं किसी भी प्रकार से छोटे बच्चे भिक्षा मांगते या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना जल्द पुलिस को दें। सूचना से पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर सकेगी। वहीं उन्होंने कहा कि भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, भूपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।