बिजली कटौती से लोग हुए हलकान
काशीपुर। भीषण गर्मी में विद्युत कटौती के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उद्योग क्षेत्र में छह घंटे कटौती से उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ा है। शनिवार को शहरी क्षेत्र में तीन घंटे, ग्रामीण क्षेत्र में चार घंटे और औद्योगिक क्षेत्र में छह घंटे बिजली कटौती की गई। कटौती से चलते जहां आम नागरिकों के साथ ही व्यापारियों और लघु उद्योगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उद्यमियों के अनुसार बिजली कटौती के चलते प्रोडेक्शन खपत से कम हो रहा है। सेंट्रल पुल से जो बिजली जाती है मांग के हिसाब से उसका रेट ऊंचा है। रेट निर्धारित करने के लिये प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। रेट तय होते ही प्रदेश केंद्रीय पुल से बिजली लेगा। बताया कि सीएम इसकी खुद समीक्षा कर रहे हैं। वहीं पवर प्लांटों के रिपयेरिंग का काम होने के कारण भी बिजली उत्पादन पर प्रभाव पड़ रहा है। मई तक केंद्रीय पुल से बिजली के रेट और अधिक बढ़ने की संभावना है। उद्यमियों ने बताया कि बरसात न होने तक सेंट्रल पुल से बिजली खरीदें इसके प्रयास किये जा रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में तीन, ग्रामीण क्षेत्र में चार और उद्योगों में छह घंटे बिजली कटौती की जा रही है। बिजली उत्पादन कम होने के कारण यह समस्या आ रही है। उच्च स्तर पर समस्या को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
-नवीन मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, यूपीसीएल, काशीपुर।
उद्योगों में प्रोडेक्शन खपत से कम हो रहा है। सेंट्रल पुल में बिजली के रेट ऊंचे हैं। मई में और अधिक रेट बढ़ने की संभावना है। सरकार रेट निर्धारित करने के प्रयास कर रही है। -राजीव घई, अध्यक्ष, पीएचडी कार्मस ।