आठ घंटे तक बिजली कटौती से लोग रहे परेशान

Spread the love

रुड़की। शहर में शनिवार को बिजली की लाइनों की मरम्मत कार्य के चलते लोगों को करीब आठ घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। इस दौरान लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित रही। ऊर्जा निगम की ओर से इस समय बरसात शुरू होने से पहले लाइनों की मरम्मत करने का काम किया जा रहा है, ताकि बरसात में लोगों को कम से कम बिजली कटौती का सामना करना पड़े। इसके तहत शनिवार को नगर क्षेत्र में शनिवार को ऊर्जा निगम ने 33/11 केवी ब्रह्मपुर बिजलीघर से जुड़े रुड़की फीडर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रखा गया। इसके अलावा 11 केवी सोलानीपुरम फीडर भी सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रखा गया। 11 केवी बीएसएम फीडर भी बंद रहने से शेखपुरी, गांधीनगर आदि क्षेत्र में सप्लाई प्रभावित हुई। इससे करीब 40 हजार की आबादी को बिजली न होने के कारण परेशान होना पड़ा। इससे सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल की रही। लाइट न होने से पानी भी नहीं आया। साथ ही लोगों के जरूरी काम भी नहीं हो पाए। खासकर महिलाओं को खाना बनाने, कपड़े धोने और साफ-सफाई में काफी परेशानी हुई। लोगों का कहना है कि ऊर्जा निगम की ओर से बिजली की जमकर कटौती की जा रही है। कहा कि विभाग को यदि लाइनों की मरम्मत का काम करना ही है तो वह ज्यादा से ज्यादा एक बार में तीन चार चार घंटे का शटडाउन लेकर काम करें। इस समय भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *