दीवाली पर लोगों को एटीएम से मिल सकेगी भरपूर नकदी

Spread the love

हल्द्वानी। धनतेरस के बाद दीवाली में लोगों को नगदी की समस्या नहीं आएगी। कैश की उपलब्धता बनाए रखने के लिए बैंकों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। त्योहार और छुट्टियों के मद्देनजर जिले के एटीएम डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक नगदी से भरे गए हैं। दीवाली में लोगों को कैश की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। त्योहार को देखते हुए जिले के सभी ऑटो टेलर मशीन (एटीएम) में कैश लोड किया गया है। साथ ही संबंधित बैंकों और आउटसोर्स एजेंसियों को एटीएम में कैश की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल जिले में 500 से अधिक सरकारी और निजी बैंकों के सभी एटीएम में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक धनराशि एटीएम में डाली गई है। खराब एटीएम मशीनों को भी दुरुस्त किया गया है। लीड बैंक के अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी एटीएम में कैश जल्दी खत्म हो जाएगा, तो तत्काल नगदी डलवाई जाएगी। इससे संबंधित सभी इंतजाम किए गए हैं।
त्योहार के मौके पर लोगों को नगदी की कोई समस्या न आए, इसके मद्देनजर जिले के सभी एटीएम में पर्याप्त कैश भरा है। बैंक शाखाओं और संबंधित आउटसोर्स एजेंसियों को एटीएम में कैश की उपलब्धता बनाए रखने के लिए नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। -केआर आर्य, लीड बैंक प्रबंधक, नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *