सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से समाज सेवा में अपना योगदान देने वाले 12 लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच ने समाज के गरीब व असहाय लोगों की मदद का भी संकल्प लिया।
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून की प्रध्यापिका डा. इंदु भारती नवानी, चंद्रप्रकाश नैथानी व सत्यप्रकाश थपलियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य जन आकांक्षाओं की कसौटी विषय पर चर्चा भी की गई, जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथियों ने समाज सेवा के लिए अनसूया मुंडेपी, कौशल्या जखमोला, सुरेंद्र लाल आर्य, जीत सिंह पटवाल, गोपाल बंसल, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रकाश कोठारी, कविता मलासी, योगंबर सिंह रावत, किरन डोबरियाल, रिनी लखेड़ा, हेमा जदली को सम्मानित किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी, महासचिव जनार्दन प्रसाद ध्यानी, नागेंद्र उनियाल, शिव प्रकाश कुकरेती, योगंबर सिंह रावत, शंकर दत्त गौड़, गजेंद्र प्रसाद पंत, डा. रमेश चंद्र नैथानी, आचार्य राकेश लखेड़ा, चित्रमणि देवलियाल, महिपाल सिंह रावत, प्रकाश कोठारी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन राकेश मोहन सुंदरियाल ने किया।