पांगला क्षेत्र में भालू के आतंक से लोग परेशान

Spread the love

पिथौरागढ़()। पांगला क्षेत्र में भालू की दशहत से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिलाएं घास काटने से डर रही है और स्कूल जाने वाले बच्चे काफी भयभीत हैं। गुरुवार को पांगला के युवा जनसरोकारों से जुडे भवान बिष्ट के नेतृत्व में 121 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे। भवान ने बताया कि 14 नवंबर को भालू ने जयकोट में घास काटते हुए महिला नारु देवी व मीना देवी को घायल कर दिया। 21 नवंबर को लंकारी से पास नरेंद्र सिंह कार्की को भालू ने हमला कर घायल कर दिया,हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में नरेंद्र का उपचार चल रहा है। भालू के हमले से बचने के प्रयास में 22 नवंबर को पांगला निवासी नीरज सिंह बडाल की मौत हो गई। वन्यजीवों की दशहत से लोग काफी परेशान हैं,स्कूल जाने वाले बच्चों का अध्ययन,महिलाओं व किसानों के दैनिक कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने भालू की सक्रियता पर नजर रखने,वन विभाग की गश्त व पांगला,जयकोट,लंकारी क्षेत्र में रैपिड रिस्पॉन्स टीम स्थापित करने व घायलों व मृतक परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा व डीएफओ को ज्ञापन देकर समस्या समाधान की मांग की। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, नवीन बिष्ट ,नीतिल बिष्ट ,अशोक जोशी ,कैलाश बडाल, मनोज बडाल ,जगदीश बिष्ट सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *