जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सतपुली के सरकारी अस्पताल मे एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनें मरीजों के काम नहीं आ रही हैं। लाखों की मशीनें अस्पताल में ही धूल फांक रही है। चार महीने से अस्पताल में तकनीशियन नहीं होने से एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में तकनीशियन नहीं होने से मरीजों को शहर की ओर रूख करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से संयुक्त अस्पताल में जल्द तकनीशियन की तैनाती करने की मांग की है।
नगर पंचायत में स्थित संयुक्त अस्पताल में करीब चार महीने से तकनीशियन के नहीं होने से एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन का संबंधी काम संचालित नहीं हो रहा है। मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। बीते जनवरी से ही अस्पताल में एक्सरे की सुविधा नहीं है। हालांकि अब हरिद्वार से एक्सरे तकनीशियन ने सीएमओ दफ्तर में ज्वाइन किया है। इससे पहले तकनीशियन का हरिद्वार तबादला हो गया था और उनके स्थान पर हरिद्वार में तैनात टेक्निशियन को ही यहां भेजा गया था। लेकिन तकनीशियन ने इस बीच अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी है। स्थानीय सरकारी अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक्सरे मशीन के अलावा अल्ट्रासाउंड भी है। इसके लिए भी विशेषज्ञ तैनात नहीं है। ऐसे में लाखों की मशीनें मरीजों के काम नहीं आ रही है। नरेंद्र सिंह नेगी, वार्ड सदस्य चंद्रमोहन रावत ने मांग की जल्द से अस्पताल में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीनों के टेक्नीशियनों को तैनात की जाए। इधर, पौड़ी के सीएमओ डॉ. एसएम शुक्ला ने बताया कि दंत चिकित्सक ने सतपुली में ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही एक्सरे तकनीशियन ने भी शुक्रवार को ही हरिद्वार से सीएमओ आफिस में ज्वाइन किया है। शनिवार को ही तकनीशियन को सतपुली भेजा जाएगा।