चमोली : चमोली जिले में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लेकर सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। गुरुवार को गौचर फीडर खराब होने और सिलोडी फीडर के ब्रेक डाउन होने से क्षेत्र के 25 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप रही। लंगासू फीडर ब्रेक डाउन होने से 28 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिला आपदा अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं। बदं सड़कों को खोलने लिए निर्देशित किया गया है। (एजेंसी)