बहुउद्वेशीय शिविर में सुनीं गई लोगों की समस्याएं
पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड़ सरकार का एक साल पूरा होने पर बहुद्देशीय व चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ विधायक फकीर राम टम्टा ने किया। विभागीय अधिकारियों ने शिविर में आये लोगों कि समस्या का समाधान किया । जनसेवा कार्यक्रम की थीम पर एक साल बेमिसाल के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान मंत्री आवास योजना के स्वीत पत्र, किसान सम्मान निधि की केवाईसी व स्वास्थ विभाग के अधिकारीयों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दबा बांटी । शिविर में राजस्व विभाग, पशुपालन , ग्राम्य विकास , उद्योग विभाग , समाज कल्याण, षि , शिक्षा व उद्यान विभाग ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला , खंड विकास अधिकारी समीम अहमद, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की प्रभारी डघ् नसीमा बानो, पशु चिकित्सक डघ् मंजू असवाल , प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भीमराज भंडारी, ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगोला , नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भगवती महरा, ष्ण सिंह बोहरा , ब्रजेश चौबे, गणेश बोरा, जिला पंचायत सदस्य चन्दन वाणी, पल्लवी चौबे, यूथ अध्यक्ष भगवान विष्ट, महामंत्री राकेश पाठक, शंकर बोरा व विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।