श्रीनगर : चौरास व बडियारगढ़ पट्टी के कई गांवों के लोगों को श्रीनगर से जोड़ने वाले नैथाणा झूला पुल के टूटे पुश्ते ने करीब एक माह से लोगों की परेशानियां बढ़ाई हुई हैं। इस पुश्ते के निर्माण के लिए लोनिवि कीर्तिनगर की ओर से काम शुरू किया गया है, लेकिन यहां पर संकरी जगह होने के कारण काम में तेजी नहीं आ पा रही है, जिसके खामियाजा लोगों को झेलना पड़ रहा है। करीब 15 दिन यह दिक्कत और बनी रहने की संभावना है। नैथाणा झूला पुल पैदल एवं दुपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन वर्तमान में इस पुल का उपयोग पैदल चलने वाले लोगों को भी नहीं मिल पा रहा है। चौरास क्षेत्र से बड़ी संख्या में यहां विद्यालयों में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं आते हैं, जिसके कारण उन्हें लंबी दूरी घूमकर यहां आना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुल के संपर्क मार्ग का करीब 30 मीटर पुश्ता सितंबर माह में हुई बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था, जो अभी तक नहीं बन पाया है। इससे इस मार्ग से दुपहिया वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही भी बंद रखी है। लोनिवि कीर्तिनगर की सहायक अभियंता निक्की बाला ने कहा कि पुल के संपर्क मार्ग के पुश्ते का निर्माण कार्य जारी है। आवाजाही के लिए संपर्क मार्ग के उपयोग में करीब 15 दिन का समय और लगेगा। (एजेंसी)