जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगाए गए स्मार्ट मीटर के विरोध में क्षेत्रवासियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। लोगों ने प्रदेश सरकार व ऊर्जा निगम से स्मार्ट मीटर के बजाय पुराने मीटर लगाने की मांग उठाई।
स्मार्ट मीटर के विरोध के लोग पिछले कई दिनों से तहसील में डटे हुए हैं। सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद रीता देवी के नेतृत्व में आमपड़ाव, लकड़ीपडाव, ध्रुवपुर, लालपनी, कुंभीचौड़ सहित विभिन्न वार्डों के क्षेत्रवासी तहसील परिसर में एकत्रित हुए। वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा निगम के माध्यम से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा है। कहा कि जब से लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगे है, तब से उनके घरों के बिल कई गुना आ रहे है, जिससे लोगों में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। कहा कि पुराने मीटरों में खपत के अनुसार ही बिल आ रहे थे, लेकिन ऊर्जा निगम ने उन मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगा दिए है। उन्होंने लोगों के घरों में लगे स्मार्ट मीटरों को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। कहा कि जब तक स्मार्ट मीटरों को हटाया नहीं जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कुलवंत पुंडीर, विनीता रावत, परमानंद, पंकज उनियाल, भगवान सिंह, बीना देवी, मुकेश बड़थ्वाल, जयप्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।