जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए लोगों का धरना जारी है। लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि हर चुनाव में जनता को मार्ग निमाण का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन, आज तक धरातल पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।
मंगलवार को लोगों ने चिल्लरखाल में बैठकर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय जनता पिछले कई दशकों से मार्ग निर्माण की मांग उठा रही है। बावजूद उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कहा कि जनहित में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण करवाया जाना जरूरी है। इस मोटर मार्ग के बन जाने से हरिद्वार व राजधानी देहरादून की दूरी कम हो जाएगी, साथ ही लोगों को दोहरे टैक्स से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मोटर मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने की मांग की है। कहा कि यदि प्रदेश सरकार में इच्छा शक्ति हो तो कोई काम कठिन नहीं हैं। कहा कि लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग का मामला जनआंदोलन का रूप ले चुका है। इस मौके पर देवेंद्र सिंह रावत, प्रकाश रावत, देवेंद्र सिंह नेगी, हरेंद्र सिंह, सुभाष त्यागी, मनोज, प्रमिला देवी, दीपा आदि मौजूद थे।