चौथे दिन जारी रहा जाजल सड़क के लिए लोगों का धरना
नई टिहरी।सत्रह साल बीतने के बाद भी जाजल-शिवपुरी मोटर मार्ग न बनने से नाराज ग्रामीणों का धरना चौथे दिन जारी रहा। चौथे दिन ग्रामीणों के धरने को प्रधान संगठन की प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत ने अपना समर्थन देकर जल्द सड़क निर्माण की मांग उठाई। जाजल में बुधवार को भी जारी धरने में संघर्ष समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान दिनेश राणा ने कहा कि जाजल-शिवपुरी सड़क बीच में बंद हो गई है। जिससे इस सड़क का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। सड़क जब तक पूरी बनेगी तभी सड़क से लगे गांवों का विकास हो पाएगा। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंच रही हैं। महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क जरूरी है। इसलिए महिलाएं आंदोलन में शामिल होने पहुंच रहीं हैं। बताया कि समिति के जरिए पिछले कई सालों से मार्ग निर्माण के लिए सरकार को अवगत कराया गया है, उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों की मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है। सड़क बनने से चार पट्टियों में दोगी, धारा क्रिया, ध्यानस्यू और कुंजणी के दर्जनों गांव लाभान्वित होंगे। धरने पर पीतांबर, मर्ति राम, अनिल भंडारी, विजय लक्ष्मी आदि बैठे।