16 गांव के जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
चमोली । विकास खंड थराली के सोल घाटी के सोलह गावो के जनप्रतिनिधियों बुद्घिजीवियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आनंद सिंह फर्शवाण की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बुगा के पंचायत भवन में एक बैठक आहूत की जिसमे बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य पर चर्चा की गई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से कई दशकों से लंबित थराली -घाट मोटर मार्ग के ना बनने पर सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया वही कोलपुड़ी -चामे – बिनायक प्रस्तावित मोटर मार्ग का कार्य भी अधर में लटका हुआ है स्वास्थ्य सेवा के बुरे हाल हैं यहां की हजारों की जनता को कई किलोमीटर की दुरी चलकर स्वास्थ्य केंद्र थराली का रुख करना पड़ता है हल्की बारिश होते ही बिजली गुल हो जाना यहां आम बात है और कई दिनों तक लोगों को अंधेरे में रहना पड़ता है क्षेत्र की जनता ने महापंचायत कर सरकार को आगाह किया है कि अगर जल्द से जल्द थराली -घाट, कोलपुड़ी -चामे -विनायक मोटर मार्ग का कार्य नहीं शुरू होता है तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर सोल संघर्ष समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत, पूर्व प्रमुख बख्तावर सिंह नेगी, पूर्व प्रधान भानु प्रकाश फर्शवाण,उपाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह,वीरेंद्र सिंह, प्रधान कोलपुडी जयवीर सिंह, प्रधान बुरसोल सुंदर लाल ,भरत सिंह, जसपाल सिंह नेगी, हुकम सिंह, हरपाल सिंह फर्शवाण आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।