बीडीसी बैठक का बहिष्कार करेगें जनप्रतिनिधि
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : क्षेत्र पंचायत बीरोंखाल की बीडीसी बैठक आगामी 10 जनवरी को सीली तल्ली पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। बीडीसी बैठक का जेष्ठ प्रमुख सहित तमाम बीडीसी मेंबरों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी, बीडीसी मेंबर कमडई बलदीप रावत ने बताया कि बीरोंखाल प्रमुख राजेश कंडारी ने बीडीसी बैठक को बीरोंखाल ब्लाक मुख्यालय में न रख कर सीली तल्ली पंचायत भवन में रखी हैं जिसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में बीडीसी बैठक रखी गई वहां जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों सहित तमाम अधिकारियों के लिए यातायात की काफी दिक्कत होगी।