स्वयं सेवी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं
श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय सेवा योजना बिड़ला परिसर के सात दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर अतिथि गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महाबीर सिंह नेगी एवं चौरस परिसर के निदेशक प्रो. सीएम शर्मा शामिल हुए।
कुलपति प्रो. नौटियाल ने ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें प्रत्येक कार्य में प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नेगी स्वयंसेवियों से अपील करते हुए कहा कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी अनंत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. किरण वर्मा ने किया। मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा. लक्ष्मण कंडारी, डा. सविता भंडारी, नसीरुद्दीन शाह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)