-सिर पर गैस सिलेंडर रख हरदा का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
कांग्रेस का प्रदेशभर में जगह-जगह पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन
देहरादून। देश में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेशभर में जगह-जगह पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर आदि शहरों में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कहा कि महंगाई की वजह से आजजन की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी दून में अपने सिर पर गैस सिलेंडर रखकर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है। न लोग अपने वाहनों में तेल डलवा पा रहे हैं और न ही घर-दुकान के सिलेंडरों की भरवाने की हिम्मत बची है। प्रदेश भर में रविवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय हल्द्वानी में स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस की ओर से नैनीताल रोड स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप में धरना दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पहले तो लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बढ़ाए गए। जिसके बाद अब चुनाव नजदीक आते ही कुछ रुपये दाम कम कर जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। कहा कि अब भी डीजल-पेट्रोल के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर है। यदि भाजपा सरकार को जनता की इतनी ही चिंता है तो दाम अधिक से अधिक घटाए जाने चाहिए।
इस दौरान पेट्रोल पंप पर गैस सिलेंडर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। यहां महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, हुकम सिंह कुंवर, सुहैल सिद्दीकी, नरेश अग्रवाल, बहादुर सिंह बिष्ट, केएस पांडे, मनोज श्रीवास्तव, सतनाम सिंह, देवेंद्र मेर, ताहिर हुसैन, रमेश कोठारी, हारून आदि मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर बाजपुर में पेट्रोल पंप पर जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की और सरकार पर जनता का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पेट्रोल पंप पर एकत्र हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर पेट्रोल और डीजल के दामों और बढ़ती महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने महंगाई को अपना हथियार बनाया था लेकिन सत्ता मिलने के बाद भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि महंगाई की मार से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है।
वहीं, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों को उठाकर सरकार से महंगाई कम करने की मांग कर रही है लेकिन सरकार के कानों पर जरा भी जूं नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कार्यकाल से बुरी तरह प्रभावित हो रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। मौके पर राजेन्द्र बेदी, अनिल सेन, जमुना बिष्ट, जैदी खान, तनवीर खान गुड्डू, परवेज, जसवंत सिंह आदि अनेकों कांग्रेसी मौजूद रहे।