बाइक खाई में गिरने पर किया लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन
चम्पावत। लोहाघाट पीजी कलेज मार्ग बेहद संकरा होने के कारण बादक सवार दो युवा खाई में गिर गए। इस हादसे में युवा बाल-बाल बच गए। घटना के बाद जनप्रतिनिधियों और छात्रों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन कर सड़क चौड़ी और रैलिंग लगाने की मांग उठाई। मंगलवार को छात्र पवन चंद और पवन कुमार बाइक से कलेज की ओर जा रहे थे। बाड़ीगाड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। हालांकि दोनों छात्रों ने ऐन वक्त में बाइक से छलांग लगा दी। दोनों घायलों का उपचार उपजिला चिकित्सालय में किया गया। मौके पर पहुंचे सभासद राज किशोर साह के नेतृत्व में छात्रों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा वह सड़क चौड़ीकरण की कई बार मांग उठा चुके हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता बीएस बोहरा ने कहा बाड़ीगाड़ के पास स्क्रबर बनाने के साथ दो मीटर सड़क चौड़ी करने के लिए प्रस्ताव पास है। बजट मिलने पर काम शुरू हो जाएगा। यहां अभिषेक कुमार, शंकर लाल, रमेश चंद्र, पवन कुमार आदि कई छात्र छात्राएं शामिल रहीं।