चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में प्रदर्शन
चमोली। चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, नवयुवक मंगल दल व स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। बदरीनाथ में साकेत तिराहे से नगर पंचायत तक सड़क पर उतर कर बदरीनाथ यात्रा खोलने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से बिजली, पानी के बिल व जीएसटी माफ करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब सरकार ने सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं तो सिर्फ चारधाम पर रोक क्यों है ? कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हैं। अगर बद्रीनाथ मंदिर को कोर्ट द्वारा अभी खोलने के लिए प्रतिबंधित है तो मंदिर को छोड़ बद्रीनाथ धाम में आसपास के तीर्थ स्थल वह पर्यटक स्थलो तक श्रद्धालुओं को पहुंचने दिया जाए। बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि लगभग 1 महीने पूर्व भारत सरकार के द्वार कोविड के एक नई गाइडलाइन आई थी जिसमें सभी स्थान खुल चुके हैं। फूलों की घाटी भी पर्यटकों के लिए खुल चुकी है। मसूरी, नैनीताल भी पर्यटन के लिये खुल गये हैं। ऐसे में बदरीनाथ में आस पास के पर्यटक स्थलों को भी यात्रा के लिये खोल देना चाहिए। व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद का कहना है सरकार जल्द से जल्द बद्रीनाथ व चारधाम को नहीं खोलती है तो हमारे द्वारा लगातार आक्रोश रैली निकाली जाएगी।इस अवसर पर विनोद डिमरी, जमुना प्रसाद रवानी, अंशुमान भंडारी, राघव पवार, सोमेश पवार, सत्यम राणा, कौशल भंडारी, विपुल डिमरी व अन्य लोग उपस्थित थे।