छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनििध।
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र संगठन ने विवि के परिसरों में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने एवं सभी कक्षाओं को विधिवत ऑफलाइन मोड में संचालित कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि यदि मांग पर अमल नहीं हुआ तो वह दीक्षांत समारोह का विरोध करेंगे।
सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन परिसर में पहुंचे छात्रों ने उक्त मांगों को लेकर कुलपति से वार्ता के लिए समय मांगा। लेकिन मौके पर पहुंचे मुख्य नियन्ता प्रो. बीपी नैथानी ने कुलपति की ओर से छात्रों से वार्ता की। इस दौरान छात्रों ने कहा कि उनकी कक्षाएं विधिवत तरीके से संचालित की जाएं व जल्द ही छात्रसंघ चुनाव कराएं जाएं। मुख्य नियन्ता प्रो. नैथानी ने कहा कि क्रमबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं के संचालन कराया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में छात्र जिला संयोजक आशीष भट्ट, जिलाध्यक्ष राहुल सोनी, रोहित पुंडीर, संजय, रजत,अंकित कुमार, ललित, अखिलेश, राहुल पुंडीर, हिमांशु बिष्ट, सौरव पुंडीर, कपिल, लव, कुश, शिवानी, राजा नेगी, हिमांशु गैरोला, आदित्य गैरोला आदि मौजूद रहे।