श्रम विभाग के खिलाफ पार्षदों ने किया प्रदर्शन
विभागीय अधिकारियों पर लगाया पार्षदों की छवि खराब करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
नगर निगम के पार्षदों ने सामान वितरण के नाम पर श्रम अधिकारियों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कहा कि श्रम अधिकारी श्रमिकों को सामान लेने के लिए पार्षदों के घर भेज रही है। जबकि, श्रम विभाग की ओर से पार्षदों को किसी भी तरह का सामना उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
बुधवार को पार्षदों ने महाविद्यालय के समीप स्थिति श्रम विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन किया। पार्षदों ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार जनता को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ देने के दावे कर रही है। वहीं, श्रम अधिकारी श्रमिक व उनके परिजनों को गुमराह कर रहे हैं। हालत यह है कि अधिकारी सामान के लिए श्रमिक व उनके परिजनों को पार्षदों के घर भेज रहे हैं। ऐसे में पार्षदों के घर के बाहर सुबह से ही भीड़ जमा होने लगी है। कहा कि श्रम विभाग की ओर से शहर में पार्षदों की छवि को खराब किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद प्रवेंद्र रावत, अनिल नेगी, विपिन डोबरियाल, सोनिया नेगी, पिंकी रावत आदि मौजूद रहे।