आप कार्यकत्र्ताओं का प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन

Spread the love

-सीएम बदलने के बाद भी राज्य को किसी प्रकार का लाभ देखने को नहीं मिला
विकासनगर। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किये। उन्होंने तीरथ सरकार 100 दिन बेकार लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। हरबर्टपुर में कार्यकत्र्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि सरकार की कोरोना महामारी से बचाव को कोई ठोस नीति नहीं है। आप कार्यकत्र्ताओं ने हरिद्वार कुंभ के दौरान भ्रष्ट्राचार और फर्जी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का भी विरोध किया। उधर, पछवादून से कुछ कार्यकत्र्ता देहरादून में हुए आप के आंदोलन में भी शामिल होने के लिए पहुंचे। आम आदमी पार्टी नेता गुरमेल सिंह राठौर ने कहा कि तीरथ सिंह रावत सरकार के 100 दिन बेकार रहे। मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी राज्य को किसी प्रकार का लाभ देखने को नहीं मिला। वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए न तो सरकार के पास कोई ठोस नीति है और न ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई कदम उठाया गया। एक तरफ बढ़ती महंगाई चरम पर है तो दूसरी तरफ राज्य के युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव को वैक्सीन नहीं है। आम आदमी पार्टी की नेता डिपल सिंह ने कहा कि कुंभ में भ्रष्ट्राचार और फर्जी कोरोना रिपोर्ट से सरकार की पोल खुल गई है। हरबर्टपुर में कार्यकत्र्ताओं की नारेबाजी के बीच डिपल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार जनविरोधी और आस्था विरोधी है। कुंभ जैसे पवित्र आयोजन को भी भ्रष्ट्राचार का जरिया बना लिया। आपदा में भी अवसर तलाशकर खजाना भरने का काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी किसी भी हाल में जन विरोधी कार्यों को स्वीकार नहीं करेगी। सड़क पर जनता की आवाज उठाती रहेगी। पार्टी ने मुख्यमंत्री भी बदल दिये लेकिन राज्य की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कहा कि प्रदेश में तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं, ये सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई। बेरोजगारी छह गुना बढ़ गई। व्यापारी वर्ग भी इस सरकार से निराश है। सहसपुर विधानसभा में प्रदेश सयुंक्त सचिव भरत सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में प्रतीक सक्सेना, रामपाल, इंद्रेश कुमार, रोहित कश्यप, राहुल भट्ट, ममता जोशी, मधु सजवाण, राहुल गौतम, राजीव सक्सेना आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *