अधीनस्थ सेवा चयन आयोग दफ्तर में प्रदर्शन
-अभ्यर्थियों ने उठाई एलटी रिजल्ट जारी करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून। एलटी शिक्षक भर्ती के 1431 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभ्यर्थियों ने रायपुर स्थित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में प्रदर्शन किया। इस दौर उन्होंने वहां धरना भी दिया।
अभ्यर्थी राकेश पंवार ने बताया कि एलटी भर्ती के 1431 पदों के सापेक्ष कला विषय व अन्य विषयों की परीक्षा अगस्त 2021 में हो गयी। इसमे कुछ लोग कोर्ट चले गए, लेकिन आयोग ने सभी का रिजल्ट रोक दिया। यही नही आयोग ने कोर्ट में कोई पैरवी तक नही की। ना ही कोई काउंटर दाखिल किये गये हैं। जिस कारण केवल कला विषय के करीब 5000 अभ्यर्थियों का भविष्य सरकार व उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा आयोग की लापरवाही के कारण लम्बित है। अभ्यर्थियों ने जल्द रिजल्ट घोषित करने की मांग की। इस दौरान जगदीश पवार,सुभाष कुमार, रविंद्र डोभाल ,गणेश नाथ, गौरव नौटियाल, बबीता महर, प्रशांत, नितिन, आशुतोष आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।