पुंगराऊ घाटी में बदहाल संचार सेवा को लेकर हुआ प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बदहाल संचार सेवा को लेकर पुंगराऊ घाटी के लोगों ने संचार कंपनियों व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा देश में संचार क्रांति की बातें हो रही हैं। लेकिन जनपद के दूरस्थ क्षेत्र आज भी बदहाल संचार सेवा की मार झेल रहे हैं। सोमवार को पुंगराऊ घाटी के लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता राजू कार्की के नेतृत्व में संचार सेवा ठीक करने की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा क्षेत्र की 10हजार की आबादी को संचार सेवा से जोड़ने के लिए निजी कंपनी का मोबाइल टॉवर स्थापित है। लेकिन इसमें आए दिन खराबी के चलते संचार सेवा ठप रहती है, जिससे उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से यहां की संचार सेवा ठप है, जिससे यहां के लोग हाय-हैलो को तरस गए हैं। हजारों फोन शोपीस बने हैं। बावजूद इसके संचार सेवा ठीक करने के प्रयास नहीं हो रहे। कहा देश में हो रही संचार क्रांति की बातों का उनके लिए कोई मायने नहीं हैं। इस दौरान लोगों ने संचार कंपनियों व सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र संचार सेवा ठीक नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे।