सीवर लाइन डालने को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
हरिद्वार। सीवर लाइन डालने की मांग को लेकर उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों ने कहा कि पहले से स्वीकृत लाइनों को नहीं डाला जा रहा है, जबकि विधायक उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही स्वीकृत लाइनों को नहीं डाला जा रहा है। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस हरिद्वार के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में दूधाधारी चौक पर एकत्रित हुए और भूपतवाला क्षेत्र में पहले में स्वीकृत सीवर लाइन डालने की मांग को लेकरर प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने आरोप लगाया कि विधायक मदन कौशिक अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी को लेकर ताबड़तोड़ उद्घाटन कर रहे हैं। लेकिन वहां पहले वह स्वीकृत कार्य को नजरअंदाज किया जा रहा है। कहा कि गायत्री विहार में सड़क का उद्घाटन करने आये लेकिन वहां पहले से स्वीकृत सीवर लाइन डालना बाकी है। कहा कि सड़क निर्माण से पहले सीवर लाइन डालने का काम होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो इस विकास कार्य में भ्रष्टाचार की संभावना लगती है। कहा कि जल्द ही सीवर लाइन डालने काम नहीं किया गया तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बबीता ठाकुर ने बताया के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद अपने निजी स्वार्थ के लिए सड़क निर्माण के ऐसे कार्य करवा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, सनी मल्होत्रा, मधुकांत गिरी, आकाश भाटी, शुभम जोशी, ओम मलिक, नितिन यादव, दीपक पहाड़ी, नीलम शर्मा, शिवम गिरी, यागिक वर्मा, यश ठाकुर आदि शामिल रहे।