आवेदन शुल्क पर बढ़ोतरी पर कांग्रेसियों का धरना प्रदर्शन
काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद भी रोजगार आवेदन पत्रों पर अत्यधिक आवेदन शुल्क लिए जाने से कांग्रेसी भड़क उठे। उन्होंने शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। साथ ही आवेदन शुल्क माफ किए जाने की मांग की। ऐसा ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
कांग्रेस ब्लक महामंत्री बबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेसी रविवार को शहीद स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने 16 सितंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर रोजगार के फर्म जैसे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य के अन्य संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए होने वाले आवेदन पत्रों के शुल्क को माफ किए जाने की घोषणा की थी। जो धरातल पर नहीं उतर सकी। उन्होंने कहा कि आवेदन शुल्क माफ करने की बात कहकर उस में और बढ़ोतरी कर दी गई है। बेरोजगारों के सामने और समस्या पैदा हो गई हैं। कांग्रेसियों ने फार्म शुल्क को पूर्ण रूप से खत्म किए जाने की मांग की। इस मौके पर भरत पांडेय, राज किशोर सक्सेना, दीपक मुडेला, नीरज कन्याल, भूपेंद्र गंगवार, राजू सोनकर, बबलू सैफी ,दीपक बिष्ट, प्रमोद शुक्ला, गोपाल भट्ट मौजूद थे।