नई टिहरी में 6 को अंशकालिक दाइयों का प्रदर्शन-

Spread the love

टिहरी। अंशकालिक दाइयों की बैठक बौराड़ी के एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों पर चर्चा करते हुये मांगों को लेकर 6 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। अंशकालिक दाइयों ने कहा कि वे लगातार प्रसव के दौरान वे अस्तपालों में नर्सों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करती हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था सहित टीकाकरण, बच्चों का वजन करने, मासिक वैक्सीनेशन, पोलियो टीकाकरण आदि कामों में निरंतर सहयोग देते हैं, उसके बाद भी उन्हें हर माह 2016 से मात्र 400 रूपये मानदेय दिया जाता है। जबकि मनरेगा की प्रतिदिन की मजदूर भी 204 रूपये हैं। मनरेगा मजदूरों के बराबर भी उन्हें मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जबकि वह अपने काम को रात-दिन तत्पर रहते हैं। बैठक में मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आगामी 6 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय अंशकालिक दाईयों ने लिया। प्रदर्शन में सभी अंशकालिक दाईयों से शामिल होने की अपील की गई। इस मौके पर अंशकालिक दाईयों में शांति सजवाण, रिंकी, कांता, विनीता उनियाल, चंदा देवी, पुष्पा सेमल्टी, रश्मि, गीता नेगी, सरोजनी गुसांई, मुनी देवी, पुष्पा थपलियाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *