बकाया भुगतान को लेकर राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन
विकासनगर। दो वर्षों से बकाया गल्ला ढुलान भाड़े को लेकर राशन एसोसिएशन का आंदोलन जारी है। मंगलवार को सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने तहसील पहुंच कर खाद्यान्न विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगे पूरी होने तक हड़ताल और आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। मंगलवार सुबह चकराता तहसील पहुंचे राशन डीलरों ने बकाया भुगतान को लेकर धरना दिया। उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। गल्ला विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने कहा कि जौनसार बावर में 7 खाद्यान्न गोदाम हैं। इनसे जुड़े 275 डीलरों को दो वर्ष से गल्ला ढुलान का पैसा नहीं मिला है। विभागीय अधिकारी हमेशा उन्हें झूठे आश्वासन देते हैं। लेकिन, उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है। कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर-घर राशन पहुंचाया। लेकिन, विभाग ने उसका भी भाड़ा नहीं दिया है। जिससे राशन डीलरों को खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने विभाग के साथ प्रदेश सरकार का ध्यान भी अपनी मांग पर खींचते हुए जल्द बकाया भुगतान की मांग की। कहा कि जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में महिपाल सिह तोमर, राहुल चांदना, संजय जैन, नरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह तोमर, गुलाब नेगी, भागीराम, राजेश्वर वर्मा, अमर सिंह नेगी, बाबूराम डोभाल, महानंद जोशी, गजेंद्र जोशी, खुशीराम जोशी आदि राशन डीलर शामिल रहे।