छात्रों की सीटों में कटौती और शिक्षकों के पद घटाने के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन
हल्द्वानी। प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्रों की सीटों में कटौती और शिक्षकों के पद घटाने के विरोध में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एमबीपीजी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सरकार से आदेशों को वापस लेने की मांग की, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 75 शिक्षकों के पद घटाकर उनका स्थानांतरण कर दिया गया। इसमें अकेले एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी से 51 शिक्षक हैं, इस स्थिति में महाविद्यालयों में छात्रों की सीटें भी घटी हैं। शिक्षकों की सीटें घटने से शिक्षा की गुणवत्ता भी घटेगी और महाविद्यालय मे सीटें कम होने से छात्रों को प्रवेश लेने में समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्थानांतरण वाले शिक्षकों के आदेश निरस्त करने की मांग की। इस दौरान हर्षिता पांडेय, भावना, कॉलेज इकाई अध्यक्ष सचिन, अमन गुप्ता, संजय जोशी, रक्षित बिष्ट, नाजिम अंसारी, अमन, पवन बिष्ट, त्रिलोचन, सिद्धान्त जोशी, शैलेंद्र सिंह दानू, पंकज सनवाल, प्रदीप चिलवाल, अजय मिश्रा, शिवम शर्मा, गौरव पाल, कमल बसानी, हर्ष कश्यप, रोहित अधिकारी, मिथलेश मेहरा, सौरभ कुमार, मुकुल बिष्ट, वैभव, अभय साहू, शानू अली, सहजाद अली आदि मौजूद रहे।