सड़क बदहाली पर टैक्सी चालकों का प्रदर्शन
बागेश्वर। बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग की बदहाली पर सामाजिक कार्यकर्ता और टैक्सी चालकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज चालकों ने व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा सड़क खराब होने के कारण आधे घंटे की यात्रा करने में डेढ़ घंटे का समय लग रहा है। उन्होंने कहा अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। सोमवार को सीमी नरगोल गांव के सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीण और टैक्सी चालक बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सड़क की बदहाली पर नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा बागेश्वर से सोमेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा जाने के लिए यात्रा की दूरी कम करने के लिए सड़क बनाई गई है। लेकिन बदहाली के चलते इसमें अधिक समय लग रहा है। कहा गत दिनों गणिया निवासी पूजा देवी पत्नी विक्रम सिंह को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। रात नौ बजे गाड़ी बुक करके आशा कार्यकर्ता तारा देवी की सहायता से बागेश्वर हास्पिटल ले जाने लगे, लेकिन सड़क की बदहाली के चलते इतना वक्त लग गया रास्ते में ही रात साढ़े दस बजे तक धारी के पास नैलगाड़ा के बैंड में ही पूजा का प्रसव हो गया। हालांकि उसके बाद प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाया गया। यदि समय पर सड़क की दशा नहीं सुधारी तो आंदोलन किया जाएगा। यहां चौहना के पूर्व प्रधान बहादुर सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, चंद्र सिंह, रमेश सिंह, कमल सिंह रहे।