केदारघाटी होटल एसोसिएशन का फाटा में प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। जिले की केदारघाटी के होटल एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर फाटा में सांकेतिक प्रदर्शन किया। कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के फाटा में श्री केदारधाम होटल एसोसिएशन केदारघाटी के उपाध्यक्ष प्रमोद नौटियाल की अध्यक्षता में होटल एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न सगठनों ने प्रदर्शन किया। चारधाम यात्रा शुरू करने, बिजली पानी के बिल माफ, बैंक ऋणों पर मोरेटोरियम और ब्याज माफी, चारधाम यात्रा पर आश्रित हर व्यवसायी होटल, लॉज, घोड़ा, डंडी कंडी मजदूर सभी को आर्थिक पैकेज देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसमें होटल एसोसिएशन को घोड़ा खच्चर संगठन एवं व्यपार संघ का पूर्ण समर्थन मिला। इधर, बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे के रामपुर न्यालसूस के समीप अवरुद्ध होने के कारण होटल एसोसिएशन और घोड़ा खच्चर संगठन के सदस्यों द्वारा रामपुर बाजार में भी सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने कहा कि सरकार को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। यदि सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू नहीं की तो चारधाम व्यवसायियों को मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य त्रियुगीनारायण वार्ड बबिता सजवाण, ऊखीमठ ब्लॉक कनिष्क प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल, होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद नौटियाल, सचिव नितिन जमलोकी, घोड़ा खच्चर संगठन के अध्यक्ष अनूप गोस्वामी सहत बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारी मौजूद थे।