बाजार खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। बाजार खोलने की मांग कर रहे भीमगोड़ा व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए कफ्र्यू के बाद आर्थिक दुश्वारियों का सामना कर रहे व्यापारियों का सरकार के खिलाफ रोष कम नहीं हो रहा है। व्यापारी बाजार खुलवाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। बृहष्पतिवार को प्रदेश व्यापार मंडल की भीमगोड़ा व्यापार मंडल इकाई के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय अरोड़ा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन रोष जताया। अजय अरोड़ा ने कहा कि सरकार व्यापारियों को राहत पैकेज दे और बिजली, पानी के बिल स्कूल की फीस माफ करें। लगातार बाजार बंदी के चलते व्यापारियों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। मरीजों की संख्या भी रोजाना घट रही है। इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी दुकानें खुलवाई जाएं। राजेंद्र गिरी ने कहा कि टैक्स, वाहनों की ईएमआई, बैंक की ब्याज में राहत दी जाए। बार-बार मांग करने के बाद भी सरकार ध्यान देने को तैयार नहीं है। गिरीश नेगी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से व्यापारी कारोबार को लेकर बहुत परेशान है। सरकार को व्यापारियों की तरफ ध्यान देना चाहिए। संजय जैन ने कहा कि पिछले वर्ष किए गए लॉकडाउन की मार व्यापारी अभी तक झेल ही रहे थे कि सरकार ने फिर से कफ्र्यू लगा दिया। गाइडलाइन तैयार कर दुकानों को खुलवाया जाए। ताकि आर्थिक व मानसिक तनाव से जूझ रहे व्यापारी सड़क पर आने को मजबूर ना हों। प्रदर्शन करने वालों में राजीव जैन, अक्षय जैन, पंकज नैयर, राकेश बजरंगी, सुनील क्वात्रा, महेश गौड़, रिंकू अग्रवाल, अखिल गर्ग, अजय गिरी, अनुज वाष्र्णेय, रिंकू, रिंकू यादव, सतीश कश्यप, निर्मल चौहान, श्याम किशोर आदि शामिल रहे।