गोपीनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया
चमोली। गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में एक माह तक आयोजित होने वाला रुद्राभिषेक और शिव महापूजन वेद मंत्रों के साथ आरंभ हो गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में मंदिर में पूजा-अर्चना को श्रद्घालु उमड़े। रुद्राभिषेक और शिव महापूजन के शुभारंभ पर भब्य कलश यात्रा निकाली गई । महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ बेल पत्र के पौधों का भी रोपण किया । उज्जैन सहित भारत के विभिन्न क्षेत्रों और स्थानीय विद्वानों के आचार्यत्व में आयोजित होने वाले रुद्र अनुष्ठान में हजारों की संख्या में श्रद्घालु जुटे रहे हैं। भगवान भोलेनाथ के इस अनुष्ठान के शुभारंभ में सोमवार को हजारों मंत्रों के साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, कलश पूजन विधि विधान के साथ हुआ। गोपीनाथ, रुद्रनाथ के पुजारी पंडित प्रयाग दत्त भट्ट, हरीश भट्ट, डा़ अरविंद भट्ट, गोपीनाथ मंदिर के पुजारी पंडित जगदम्बा प्रसाद भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, दुर्गा प्रसाद भट्ट, विजय भट्ट किशन सिंह बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, धनराज सिंह नेगी, शान्ति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद थे।