नेपालीफार्म टोल प्लाजा सर्वदलीय संघर्ष समिति का प्रदर्शन जारी
ऋषिकेश। नेपालीफार्म टोल प्लाजा सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को विस अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने विस अध्यक्ष पर टोल प्लाजा संचालकों से मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि मामले में अग्रवाल जनता की पैरवी नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को नेपाली फार्म टोल प्लाजा सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नेपाली फार्म में दूसरे दिन भी धरना दिया। दूसरे दिन समिति सदस्यों ने विस अध्यक्ष के खिलाफ पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। समिति सदस्यों ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में नियमों के विरुद्ध नेपालीफार्म में टोल प्लाजा बनाया जा रहा है। लेकिन विस अध्यक्ष अग्रवाल ने मामले में चुप्पी साध रखी है। विधायक होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वह जनता की समस्या दूर करवाते। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, जयेंद्र रमोला, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल रावत, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, संजय पोखरियाल, संदीप बासनेट, ईलम सिंह, प्रेमलाल शर्मा, कनक धनै, आप के जिला मीडिया प्रभारी डा. राजे नेगी, लालमणि रतूड़ी, दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, तेजपाल कलूड़ा, अरुण बिष्ट, देवेन्द्र दत्त बेलवाल, ऋषि यादव, रविन्द्र राणा, मनोज पंवार, गौरव बडोला, हिमांशु पंवार, यशोधर कंडवाल, साहबनगर प्रधान ध्यान सिंह असवाल, योगेंद्र रतूड़ी, हेमन्त डंग, लक्ष्मण राणा, विनोद चौहान, अनूप शाही, दीपा चमोली आदि शामिल थे।
प्रधान संगठन का धरना सातवें दिन भी रहा जारी
टोल प्लाजा के विरोध में मंगलवार को नेपालीफार्म पर श्यामपुर न्याय पंचायत प्रधान संगठन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। संगठन अध्यक्ष विजयपाल जेठूडी ने कहा कि नेपालीफार्म पर किसी भी कीमत में टोल प्लाजा नहीं बनने दिया जाएगा। धरना देने वालों में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान शंकर धनै, प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान सागर गिरी, प्रधान चमन पोखरियाल, हरपाल राणा, शांति थपलियाल, जयेंद्र पाल रावत, बलविंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष रँगढ़, अतुल थपलियाल, अमन पोखरियाल, दिनेश पंवार, अनिल रतूड़ी, आप नेता डॉ. राजे नेगी आदि शामिल रहे।