जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी कार्य में बाधा व ब्लैकमेल के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में सहायक अभियंता की ओर से तहरीर दी गई थी।
सहायक अभियंता महाकार सिंह की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि कोटद्वार निवासी व्यक्ति निर्माण कार्यों के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। व्यक्ति मालन नदी में चल रहे कार्य को अवैध बताते हुए ठेकेदारों, मजदूरों और इंजीनियरों को लगातार धमकियां भी दे रहा था। साथ ही पैसों की मांग कर रहा था। पुलिस जांच में व्यक्ति द्वारा मालन नदी में हो रहे कार्य की वीडियो बनाकर अधिकारियों व ठेकेदारों को ब्लैकमेल करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।