जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस व सीआईयू की टीम ने क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए एक व्यक्ति को 4.63 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि संयुक्त चैकिंग अभियान में गाड़ीघाट झूलाबस्ती निवासी तौसीफ के पास से 4.63 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिंहित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।