कोटद्वार के नजीबाबाद चौराह के समीप हुई दुर्घटना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत नजीबाबाद चौराहे के समीप गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन (जीएमओयू) की बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बस को सीज करते हुए चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है।
बुधवार दोपहर करीब एक बजे जीएमओयू की बस सवारियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस नजीबाबाद रोड राजकीय इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे तो बस में चढ़ने का प्रयास कर रहा एक व्यक्ति पिछले टायर की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने व्यक्ति को बाहर निकाला और ऑटो की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कोटद्वार बालासौड़ निवासी बालकिशन के रूप में हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि व्यक्ति चौराहे में घूम रहा था। जैसे ही उसने बस को देखा वह बस के पीछे दौड़ने लगा और चढ़ते समय घटना हो गई। व्यक्ति बसों में परिचालक के रूप में कार्य करता था। पुलिस ने बताया कि मामले में बस को सीज कर चालक को हिरासत में लिया गया है।