जयन्त प्रतिनिधि।
लैन्सडाउन : गुरूवार को तहसील लैन्सडाउन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम समखाल के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम समखाल तहसील लैन्सडाउन के पास एक व्यक्ति स्कूटी से अनियन्त्रित होकर गिर गया है, जिसमें स्कूटी सवार को गम्भीर चोटें आयी है। सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल सम्पूर्ण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों व राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मदद से घायल को उपचाल के लिए तत्काल राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयहरीखाल ले गये, जहां पर चिकित्सक द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त जगदीश चन्द्र जोशी पुत्र लीलाधर जोशी निवासी शिवराजपुर, देवरामपुर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों के सूचना दी गयी। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा पंचायतनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है।