भालू के हमले में व्यक्ति घायल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवर मानव पर हमला कर घायल कर रहे है। दमदेवल रेंज के कुल्याणी गांव में ग्रामसभा के स्थानीय ग्रामीण को भालू ने हमला कर घायल कर दिया। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
जिला अस्पताल में भर्ती भालू के हमले में घायल रघुवीर सिंह ने बताया कि वे बीते मंगलवार को ग्रामसभा कुल्याणी के खेतों की चौकीदारी कर रहे थे। तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। घायल रघुवीर के हाथ में भालू ने दांत व नाखून मारे हैं। जिला अस्पताल के एमएस डा. अडडा बाला विजय बाबू ने बताया कि घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *