चमोली : चमोली जिले की निजमूला घाटी में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम दुर्मी गांव के मकी तोक क्षेत्र में झाड़ियों में छिपे भालू ने गोंणा गांव के गोपाल लाल पर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब वह बकरियों को चुगाकर घर लौट रहे थे। हमले में घायल गोपाल लाल को ग्रामीणों ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गोंणा गांव के सुरेंद्र लाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से घाटी के गाड़ी, सैंजी, निजमूला, पाणा, गोंणा, ईराणी, झींझी, दुर्मी और पगना सहित सभी गांवों में भालुओं की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि हिंसक भालुओं को नियंत्रित नहीं किया गया तो क्षेत्र के लोग बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। (एजेंसी)