स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री को बढ़ावा देंगे: परिहार

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल(। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने की दिशा में आत्मनिर्भर भारत अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय को सक्षम और स्वावलंबी बनाना है। कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है जो स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने और वोकल फॉर लोकल की भावना को मजबूत करता है। परिहार ने कहा कि दीपावली के अवसर पर भाजपा पूरे प्रदेश में स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी। परिहार भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर मंडल कार्यालय में रविवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में व्यापारी सम्मेलन, उद्योग सम्मेलन, प्रभात फेरी, मशाल यात्रा, नुक्कड़ नाटक, किसान मार्च, संत सम्मेलन, महिला सूक्ष्म उद्यमी सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत सेमिनार और चित्रकला प्रतियोगिताएं जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने कहा कि युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप्स और डिजिटल मंचों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के जिला संयोजक महिपाल नेगी ने जानकारी दी कि 8 से 15 अक्टूबर तक सभी मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक मंडल में एक संयोजक और दो सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं।मौके पर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, मंडल महामंत्री शुभम प्रभाकर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *