जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से समाज सेवा एवं शिक्षा समिति द्वारा आशा कार्यकत्रियों को विज्ञान संचारक के रूप में विकसित करने हेतु आयोजत कार्यशाला संपन्न हो गई है।
मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल किशोर धस्माना ने कहा कि 85 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते है। सर्पदंश में खतरा नहीं उठाना चाहिए तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य वंदना भारद्वाज ने कहा कि किशोरियों की व्यक्तिगत साफ-सफाई बहुत आवश्यक है। समाजसेवी दलजीत सिंह ने रक्तदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह बाद रक्तदान करना चाहिए। 60 वर्ष की उम्र तक रक्तदान किया जा सकता है। इस अवसर पर आशा कार्यकत्री सुमित्रा भट्ट, जशोदा देवी, कुसुम देवी, सुनीता रावत, राखी रावत को सम्मानित किया गया। कार्यशाला का संचालन संस्था संरक्षक पीएन गोस्वीमी ने किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष करन डोगरा, रजनीश रावत, पवन कुमार, कुमारी स्वाति, मानसी आदि मौजूद थे।