कार्मिक टीम भावना एवं एकजुटता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निवाचन को सफलता पूर्वक संपादन कराने के लिए प्रशिक्षण के पांचवे दिन सोमवार को 282 अधिकारी एवं कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में भी अधिकारी एवं कार्मिक को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा सभी कार्मिक टीम भावना एवं एकजुटता के साथ सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करें जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न करवाया जा सके।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 70 पोलिंग पार्टियों के 282 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को द्वितीय चरण के पांचवे दिवस पर भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन धैर्य के साथ करें तथा सभी अधिकारी पीठासीन की डायरी का भली भांति अध्ययन कर लें। मास्टर ट्रेनर/मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने के लिए जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे सभी कर्मचारी गहनता के साथ ग्रहण करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाते समय किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान न हो। मास्टर ट्रेनर मनोज सिंह बिष्ट ने ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट पर लगाए गए एड्रेस टैग की जांच कर सुनिश्चित कर लें कि कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट आपके मतदान केंद्र की ही है। कंट्रोल यूनिट का पावर स्विच ऑफ व स्विच ऑन कर जांच कर लें कि बैटरी पूरी तरह से चार्ज है तत्पश्चात स्विच ऑफ कर लें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी 08-रुद्रप्रयाग आशीष कुमार घिल्डियाल, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, मास्टर ट्रेनर अशोक कंडवाल, राजू लाल सहित सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मौजूद रहे।