हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं संग याचिगणों ने किया रक्तदान
नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में भारत विकास परिषद की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में अधिवक्ताओं, पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों समेत याचीगणों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। शिविर में कुल 47 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में 39 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल रहीं। रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि ड़ सरस्वती खेतवाल ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। शिविर में अधिवक्ताओं के साथ ही कर्मचारियों के अलावा कोर्ट केस के संबंध में हरिद्वार से नैनीताल पहुंचे राजीव हिमरानी ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बार एसोसिएशन के सौरभ अधिकारी, विकास कुमार गुगलानी, नवीन, नवीन बिष्ट समेत भारत विकास परिषद की ओर से संरक्षक डीसीएस खेतवाल, अध्यक्ष अनिल जोशी, राजेश शर्मा, मनोज तिवारी, भगवती विष्ट, एनके पपनै, मीनू बुधलाकोटी, स्वाती वर्मा, कविता गंगोला, ममता रावत, ज्योती ढौंढियाल, रमा तिवारी आदि शामिल रहे।