पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर पेट्रोल/डीजल की कीमतों पर रोक लगाने, बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल/डीजल के दाम जहां लगातार गिर रहे है, वहीं केन्द्र सरकार लगातार दाम बढ़ाती जा रही है। आज विश्व के अधिकांश देशों ने बाजार मूल्य के अनुसार पेट्रोल/डीजल के दाम कम कर दिये है।
जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन जसोला ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में केन्द्र सरकार के अधिकांश विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, पीएम केयर फंड का हिसाब जनता को देने, राज्य सरकार द्वारा नियुक्तियां और पदोन्नतियों पर अघोषित प्रतिबन्ध हटाने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती पर रोक हटाने, शराब की दुकानें खोलने से पूर्व शराब नीति बनाने, गौ सदन के लिए बजट जारी करने की मांग की है। उन्होंने स्थानीय शासन एवं प्रशासन से नगर निगम क्षेत्र में नहरों, गूलों की सफाई/मरम्मत कार्य कराने, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार में स्वीकृत विकास योजनाओं के लिए बजट जारी करने की मांग की है।