गोपेश्वर में 7 दिनों से पेट्रोल-डीजल की किल्लत
चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के एक मात्र पेट्रोल पंप पर पिछले सात दिनों से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति न होने से परेशानी खड़ी हो गई है। सरकारी वाहनों सहित आम लोगों के वाहनों और 108 के पहिये भी जाम होने लग गए हैं। गढवाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित इस पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों का कहना है कि तेल की एडवांस बुकिंग की धनराशि नहीं दे पा रहे हैं, जिससे आपूर्ति में दिक्कत बनी हुई है। निर्वाचन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने लाखों रुपये का तेल का भुगतान नहीं किया है, जिसके कारण तेल कम्पनी को पेट्रोल डीजल का एडवांस भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण इस पम्प पर तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गुरुवार को सातवें दिन भी डीजल पेट्रोल के लिए दिनभर वाहन आए। लेकिन मायूस होकर वापस लौटे। गोपेश्वर पेट्रोल पम्प पर तेल उपलब्ध नहीं होने पर वाहन चालकों को तेल के लिए 13 किलोमीटर दूर बदरीनाथ हाईवे पर क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप जाना पड़ रहा है। वहीं बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर सोनला में स्थित पेट्रोल पंप पर भी सरकारी विभागों की लाखों की देनदारी है। जिससे यहां भी पेट्रोल और डीजल की सप्लाई सीमित हो रही है। गोपेश्वर पैट्रोल पंप प्रबंधक संतोष गुसांई का कहना है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर गोपेश्वर पेट्रोल पंप का संचालन किया जाता है। जो कि गढ़वाल में 14 नबंर पर सैल्स में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरकारी विभागों के वाहनों में इसी पंप से तेल की आपूर्ति हुई। जिला निर्वाचन विभाग पर पेट्रोल पंप की 17 लाख की देनदारी है। जबकि सीएमओ कार्यालय की साढेघ् 9 लाख की देनदारी है। इसका भुगतान नहीं होने से यहां से तेल कम्पनियों को तेल के लिये एडवांस भुगतान न कर पाने पर तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पेट्रोल पंप के प्रबंधक संतोष गुसांई का कहना है कि तेल के एक टैंकर की एडवांस बुकिंग के लिए दस लाख का भुगतान करना पड़ता है। धनराशि की कमी के कारण तेल की एडवांस बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं।