यमुनोत्री रूट पर ष्णा गांव में पेट्रोल पंप शुरू

Spread the love

 

उत्तरकाशी। तहसील बड़कोट के अंतर्गत ष्णा गांव के पास एचपी का पेट्रोल पंप खुल गया है। सोमवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल एवं उनकी माता सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि पेट्रोल पंप के शुरू होने से स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वालेश्रद्घालुओं को डीजल, पेट्रोल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पंप मालिक नत्थी डोभाल, विनोद डोभाल, राजेश बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विशालमणि रतूड़ी, जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह, अजवीन पंवार, पुष्कर रावत, बिट्टू कवि, महावीर सिंह, परशुराम, जग्गू सिंह, राजेश रावत, सोबन चन्द, जगदेव सिंह, सोबन असवाल, शांति टम्टा, जयदेव राणा, जगेंद्र,देवेंद्र, विनोद , अजय पाल सिंह,रोशन बहुगुणा आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *