हल्द्वानी में पेट्रोल 96़28 और 89़80 रुपये लीटर बिका
हल्द्वानी। हल्द्वानी में लगातार पेट्रोल-डीजल का महंगाई मीटर भाग रहा है। पेट्रोल शतक से 3 रुपये 72 पैसा ही दूर रह गया है। शनिवार को हल्द्वानी में पेट्रोल 96़28 और 89़80 रुपये प्रति लीटर बिका। चार नवंबर 2021 से 21 मार्च 2022 तक पेट्रोल 93़27 रुपये और 86़59 रुपये प्रति लीटर पर स्थित थे। इसी बीच चार दिन में चार दिन में 3़01 रुपये पेट्रोल और 3़21 रुपये डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। शनिवार को भी पेट्रोल 78 पैसा और डीजल 80 पैसा की बढ़ोतरी हुई है।
हल्द्वानी में अब तक का सबसे महंगा तेल 3 नवम्बर 2021 को बिका था। तब पेट्रोल 105़18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98़65 रुपये प्रति लीटर बिका था। इसके बाद विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बढ़ते दामों में फुट स्टप लग गया था। इसी बीच 10 मार्च को मतगणना के बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की हलचल शुरू हो गई थी। लेकिन इसी बीच 22 से 23 मार्च लगातार तेल के दामों में वृद्घि हुई इसके बाद 24 मार्च को रेट स्थिर रहे। इसी बीच 25 मार्च से फिर से दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। देखा जाए तो पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दामों ने तेल रफ्तार पकड़ी है। ट्रांसपोर्टरों ने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दामों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ट्रांसपोर्टर हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई और बढ़ सकती है। इससे आम आदमी के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ सकता है।
पेट्रोल-डीजल के दाम अभी कम होने के कोई आसार नहीं हैं। समय पर दामों पर नियंत्रण नहीं लगा तो वाहन किराया समेत महंगाई पर इसका असर पड़ेगा। – वीरेन्द्र सिंह चड्ढा, अध्यक्ष पर्वतीय पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन।