पेयजल के फिल्टर टैंक में मरे हुए बंदर के मिलने के मामले में जांच के आदेश
संवाददाता, उत्तरकाशी। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति करने वाले पेयजल के फिल्टर टैंक में मरे हुए बंदर के मिलने के मामले में बड़कोट एसडीएम सोहन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार को यहां फिल्टर टैंक में एक बंदर मरा हुआ मिला था। इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण साफ-सफाई को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं तथा जगह-जगह सेनेटाइजेशन के कार्य भी लगातार किए जा रहे हैं लेकिन बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति करने वाले पेयजल के फिल्टर टैंक में मरे हुए बंदर के पड़े होने से जलसंस्थान कर्मियों की लापरवाही पर नगरवासियों में आक्रोश है। लोग आजकल पहले ही कोरोना वायरस के कारण दहशत में हैं और यहां पेयजल के टैंक में इस तरह मरे हुए बंदर के मिलने पर लोगों का परेशान होना भी लाजिमी है। पेयजल के फिल्टर टैंक में बंदर के मरे हुए पड़े होने के मामले में बड़कोट एसडीएम सोहन सिंह ने तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं तथा कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
मंगलवार को सुबह के दौरान बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले फिल्टर टैंक में एक बंदर मरा हुआ पड़ा मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जलसंस्थान कर्मियों की इस लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही कहा कि इन फिल्टरों की समय-समय पर साफ-सफाई की जानी चाहिए। जिससे नगर वासियों के स्वस्थ को सुरक्षित रखा जा सके।