पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर छ: काशीरामपुर तल्ला के कई मोहल्लों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। पेयजल किल्लत से परेशान काशीरामपुर तल्ला के लोगों ने जल संस्थान के कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द ही पानी की आपूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पार्षद सूरज प्रसाद कांति के नेतृत्व में काशीरामपुर तल्ला के लोग मंगलवार सुबह बुद्धा पार्क पास स्थित जल संस्थान कार्यालय में विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूरज प्रसाद कांति ने कहा कि काशीरामपुर तल्ला क्षेत्र के कई मोहल्लों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मी की शुरूआत है, लेकिन गर्मी की शुरूआत में ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई तो मई-जून में स्थिति कैसे होगी अंदाजा लगाया जा सकता है। पेयजल की आपूर्ति न होने से लोगों के सारे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। उन्होंने क्षेत्र में एक वाल्ब मैन की तैनाती करने, आवश्यकतानुसार पाईप लाईन बिछाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जगत सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, नीता नेगी, सरोजनी रावत, विमला देवी, सुनीता देवी, तुलसी नेगी, परमेश्वरी देवी आदि शामिल थे।